Attitude Shayari in Hindi – इंसान की ज़िन्दगी में उसकी पहचान हमेशा उसके Attitude से होता है। आपके Attitude को देख कर ही लोग आपको अपनी ज़िन्दगी में कम या ज़्यादा Important देते हैं। इसी तरह से Attitude Shayari in Hindi शायरी का एक Special section है। जिसकी मदद से आप अपने अंदर के Confidence और Self-belief को शायरी की मदद से लोगों के सामने व्यक्त करते हैं।
Attitude Shayari एक Strong और ज़बरदस्त व्यक्तित्व को दर्शाने के लिए सही शायरी या शब्दों के उपयोग करने का एक तरीका है। आज के Time में लोग खुद को अपने दोस्तों या अपने दुश्मनो के सामने Stylish और दुनिया से थोड़ा अलग दिखना चाहते हैं। इसलिए आजकल के Youngster अपना एक अलग Attitude दिखाते हैं।
देखा जाये तो Attitude सच में एक बहुत अच्छी चीज़ है मगर Attitude हमेशा Positive होनी चाहिए। ज़िन्दगी में एक सफल इंसान बनाने के लिए Positive Attitude का होना बहुत जरूरी है। आजकल लोग किसी से दोस्ती या दुश्मनी निभाने के लिए अक्सर अपने Social Media accounts पर Status लगते हैं। वो अपनी Feelings और अपने मन की बात को Attitude Shayari in Hindi की मदद से व्यक्त करते हैं।
अगर आप भी किसी को गुस्सा, नाराजगी दिखाने के लिए Attitude Status लगाना चाहते हैं, तो आपको हमारा Attitude Shayari in Hindi Collection शायरी को जरूर पढ़ना चाहिए। जिसे पढ़कर सामनेवाला आपका दुश्मन जरूर आपके मन में चल रहे उथल-पुथल को जान जाएगा और आपका दुश्मन भी अपनी औकात में रहेगा।
Attitude Shayari in Hindi – रवैया शायरी हिंदी में
शोर सी है ज़िन्दगी मेरी,
सुकून सा है इश्क़ तेरा. .!!
दहशत आँखों में होनी चाहिए,
हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं. .!!
हम वो हैं जो बात से जात,
और हरकत से औकात नाप लेते हैं. .!!
शरारतें करो साज़िश नहीं,
हम शरीफ हैं सीधे नहीं. .!!
हालातों से हरने वाला मत समझना,
आज हवा तेरी है कल तूफान हमारा होगा. .!!
वक़्त तुम्हारा है उड़ लो,
हमारा आने दो उड़ा देंगे. .!!
सब्र कर मेरे भाई,
उड़ेंगे मगर अपने दम पर. .!!
हैसियत का परीचय तब देंगे,
जब बात आत्मसम्मान की होगी. .!!
ज़िद पर अड़ जाऊं तो मुड़ कर भी न देखूं,
मेरे सब्र से अभी तुम वाक़िफ़ ही कहाँ हो. .!!
तैयारी तुम भी करो रोने की,
मेरे सहने का आखिरी दौर है ये. .!!
Latest Attitude Shayari in Hindi
अपने यकीन को,
अपने डर से बड़ा होने दो. .!!
भाई तू बिंदास झूट बोल,
मुझे घंटा फर्क़ नहीं पड़ता. .!!
ग़ुरूर नहीं है मुझ में,
मगर, ज़िद्दी कमाल का हूँ मैं. .!!
टक्कर की बात मत कर,
जिस दिन सामना होगा हस्ती मिटा देंगे. .!!
ये मत सोचना भूल गया होगा,
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद है. .!!
वक्त से पहले हादसों से लड़ा हूं,
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूं. .!!
शांत रहना पसंद है हमें लेकिन अगर किसी ने छेड़ा,
तो उसे कहीं का नहीं छोड़ते हम. .!!
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे. .!!
तू कद में मुझे से अभी काफी छोटा है,
मैं तेरा बाप नहीं पगले तु मेरा पोता है. .!!
जवाब देना तो मुझे भी आता है,
मगर तू इस क़ाबिल नहीं. .!!
दमदार एटीट्यूड शायरी – Damdar Attitude Shayari in Hindi
दुनिया में आये हो तो जीने का हुनर रखना,
दुश्मनो का डर नहीं बस अपनों पर नज़र रखना. .!!
हम माफ़ तो बार-बार करते हैं,
मगर भरोसा, सिर्फ एक बार करते हैं. .!!
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये. .!!
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम. .!!
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ. .!!
शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी. .!!
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है. .!!
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है. .!!
उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से. .!!
मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो. .!!
Zabardast Attitude Shayari in Hindi – ज़बरदस्त एटीट्यूड हिंदी शायरी
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं. .!!
खौफ तो आवारा कुत्ते भी फैलते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की होती है. .!!
शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज करेंगे. .!!
जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले लेना तुम्हारा काम हो जायेगा. .!!
खुदा सलामत रखे उन आँखो को,
जिन में हम काँटो की तरह चुभते हैं. .!!
सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफान आया है. .!!
शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना,
क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता. .!!
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख. .!!
ये जो जंग है ना भीड़ से नहीं,
अपनी जिगर से जीती जाती है. .!!
मेरी फितरत में नहीं था तमाशा करना,
बहुत कुछ जानते थे मगर खामोश रहे. .!!
Shandar Attitude Shayari in Hindi – शानदार एटीट्यूड शायरी
सब जनता था मैं लेकिन,
तुम्हारी चालाकी देखने के लिए खामोश रहा. .!!
उसने पुछा, कहाँ रहते हो,
मैने कहा, अपनी औकात मे रहता हुं. .!!
हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
वरना किसी के मन में खौंफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है. .!!
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते हैं,
प्यार तो बहुत दूर की बात है. .!!
जलने लगा है जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा. .!!
क्या कहा मेरा खौफ नहीं,
नशे में हो या जीने का शौक नहीं. .!!
अखरी बार अपनी सफाई देता हूं
मैं वो नही जो दिखाई देता हूं. .!!
ज़िन्दगी अगर एक जंग है,
तो अपना Attitude भी दबंग है. .!!
दुनिया की भीड़ हो तुम्हे मुबारक,
हम अपना रास्ता खुद बनाते हैं. .!!
आवाज़ की बात मत कर मेरे सामने,
लोग हमारे ख़ामोशी से ही डर जाते है. .!!
Best Ever Attitude Shayari Hindi
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा
मैं क्या हूँ ये तुझे वक्त बताएगा. .!!
अभी उड़ने दो इन कबूतरों को जब हम आएंगे,
पूरा आसमान अपने आप खाली हो जायेगा. .!!
वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही,
अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम भी नहीं. .!!
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ. .!!
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया. .!!
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं,
जिनके खुद के खाते ख़राब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं. .!!
जो धूल तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने की बात कर रहे हैं. .!!
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे. .!!
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं. .!!
बदला जितना पुराना होता है,
उतना ही खतरनाक होता है. .!!
जबरदस्त और ख़तरनाक ऐटिटूड शायरी – Khatarnak Attitude Shayari in Hindi
औकात की बात मत कर,
हम बदमाशी भी शराफत से करते हैं. .!!
मेरी नफरत इतनी सस्ती नहीं,
कि तुम जैसों पर जाया करूं. .!!
जिस ज़िन्दगी को तुम जीना चाहते हो,
वह ज़िन्दगी हमने बरबाद कर रखी है. .!!
इज्जत उतनी ही देनी चाहिए,
जितने लोग डिजर्व करते हैं..!!
तू जिसे जुर्म कहता है,
मैं बादशा हु उस दुनिया का. .!!
वो हमारी गिनती में भी नहीं हैं,
जो आजकल खुद को हमारा मुखालिफ समझते हैं. .!!
वक्त-वक्त की बात है पगली आज ना सही,
कल तो तू भी मेरे नाम की दीवानी होगी. .!!
किसी का दिमाग चलता है किसी का सिक्का चलता है,
पर हमारा एटीट्यूड चलता है. .!!
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी आँखों के इशारे ही काफी है. .!!
तुम जलन बरकरार रखना,
हम अपने जलवे बरकरार रखेंगे. .!!
2 Line Attitude Shayari in Hindi
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं. .!!
मैदान में उतरना सीखो,
तालियाँ बजाने वालों की कोई औकात नहीं होती. .!!
वो मुझे पढ़ पाए,
इतनी उसकी तालीम नहीं. .!!
मुनाफ़िक लोगों से वो कुत्ता बेहतर है,
जो सामने भोंकता, पीठ पीछे नहीं. .!!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए. .!!
ना जज होगा, ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो हम से उलझेगा सीधा तबाह होगा. .!!
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी पलट देते हैं. .!!
यूँ तो खुली किताब हूँ मैं फिर भी,
हर किसी की औकात नहीं है, मुझे पढ़ने की. .!!
माचिस तो यूँ ही बदनाम है वरना,
आग लगाने के लिए हमारा तेवर ही काफी है. .!!
अगर जिंदगी में कुछ पाना है,
तो तरीका बदलो इरादा नहीं. .!!
दमदार शायरी इन हिंदी – Unique Attitude Shayari in Hindi
कुछ लोग ऐसे ज़रूर होते हैं,
जिनकी खुजली दुसरो को मिटानी पड़ती है. .!!
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और attitude में भी डिग्री हासिल है. .!!
मत छेड़ मुझे तेरा वजूद बिखर जाएगा,
मैं हाथ लगाऊंगा तुझे और तू मर जाएगा. .!!
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे, उसे नजर अंदाज रखो. .!!
रुतबा इतना है कि शेर तू चाहे कहीं का भी हो,
तुझे ढेर करने में वक्त नहीं लगेगा. .!!
हम अपनी रियासत के King हैं,
किसी की हैसियत देख कर सर नही झुकाते. .!!
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है. .!!
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में. .!!
किताबो पे धूल जम जाने से,
इतिहास कभी बदला नही करते. .!!
तुझे सिर्फ अपना गम दिखता है,
अफसोस तुझे कितना कम दिखता है. .!!
Stylish Attitude Shayari in Hindi
जिंदगी अपनी है,
तो राज भी अपना होगा. .!!
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता. .!!
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है. .!!
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी लेजाए मुझे मंजूर है,
लेकिन धोखा देने वाले को मैं दोबारा मौका नहीं देता. .!!
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है. .!!
पहले दुनिया देख कैसी है,
फिर दुनिया को दिखा तु कैसा है. .!!
मेरे जो दोस्त है उनके लिए में ताकत हूँ,
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए बहुत बड़ा आफत हूँ. .!!
डूब जाये आसानी से मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं. .!!
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम. .!!
हमारे जीने का तरिका थोड़ा अलग सा है,
क्योंकि हम उम्मीद पर नही जिद पर जीया करते है. .!!
खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं. .!!
वाकिफ नहीं है तू अभी मेरे जुनून से,
नहला दूँगा तुझको तेरे ही खून से. .!!
Final Words – Attitude Shayari in Hindi
मुझे उम्मीद है आपको आज का हमारा ये Post Best Attitude Shayari in Hindi ज़रूर पसंद आया होगा। अपने आज की हर एटीट्यूड शायरी को पसंद किया होगा। अगर आप आज के इस 101+ Best Attitude Shayari in Hindi Collection के बारे में कुछ कहना या बताना चाहते हैं, या आप अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमें निचे Comment Box में Comment कर के अपने सलाह या सुझाव दे सकते हैं।
Read more. . .