Love Shayari in Hindi – दोस्तों आज कल की ये दौड़ती भागती ज़िन्दगी और ऊपर से हर किसी का बिजी शेड्यूल या अपने काम के चक्कर में अपने Partner को कम समय देना या उनके लिए बिलकुल भी समय नहीं निकाल पाना हमारे रिश्ते के लिए बिलकुल भी कोई अच्छी बात नहीं है। कई बार देखा गया है की अपने Partnet को ठीक से समय ना दे पाने के कारन ना सिर्फ हमारा रिश्ता ख़राब होता है बल्कि कई बार ये टूट भी जाता है। सीने से लग कर
ऐसे में आप अपने Partnet को कुछ Love Shayari Send कर के ना सिर्फ उन्हें Special Feel करवा सकते हैं बल्कि अपना रिश्ता भी टूटने से बचा सकते हैं। अगर अपने Relationship को हमेशा lifetime के लिए Healthy और खुशग़वार रखना चाहते हैं तो एक दूसरे को Special Feel कराते रहें।
आपके Love Ones, Girlfriend, Boyfriend, और Life Partner को Impress करने के लिए हमारे Best Love Shayari in Hindi Collection के बेतरीन Love Sayri को Use करें। इन Hindi Love Shayari की मदद से आप अपने रिश्ते को एक ख़ास और अलग मुकाम पे लेकर जा सकते हैं।
अगर आप Day To Day Life में इन Love Shayari को अपने Partner को send करेंगे तो आप और आपके Partner के बिच में हमेशा प्यार नज़र आएगा और हमेशा आपकी मोहब्बत जवां रहेगी। अगर आप भी अपने Life Partner या अपने मेहबूब को Massages के जरिए Special Feel करवाना हैं। अपने दिल की बात अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहते हैं तो यहां देखिए Love Shayari in Hindi, बेहतरीन लव शायरी हिंदी में –
Love Shayari in Hindi – सच्चे प्यार पर शायरी
हमारी तड़प तो कुछ भी नहीं है जनाब,
सुना है उनके दिदार को आइना भी तरसता है. .!!
रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा. .!!
आदत समझो या ज़रुरत तुम ही हो,
मेरी आख़िरी मोहब्बत तुम ही हो. .!!
वो पूछते हैं क्या हुआ,
अब उन्हें कैसे बताये उन्ही से इश्क़ हुआ. .!!
ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को तेरी ज़रुरत हद से ज़्यादा है. .!!
मेरी मोहब्बत का एक ही है उसूल,
तू भी क़बूल तेरे नख़रे भी क़बूल. .!!
मेरे सीने में जो दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम. .!!
मिलना और बिछड़ना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है. .!!
वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम 'जान' तो दे देते हैं, मगर 'जाने' नहीं देते. .!!
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,
हमें भी पता नही चला कब हम तेरे हो गए. .!!
तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो हर बार तुम्हे ही देखा है. .!!
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें समा जाना. .!!
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा सा होंठ हिलने पर,
जाने क्या हश्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे। .!!
ये किसने कहा किसी को गुलाब देना इश्क है,
उसे गुलाब की तरह रखने को इश्क कहते है. .!!
Love Shayari in Hindi 2 Line – Two Line Love Shayari in Hindi
मुस्कुरा देते हो जब तुम मेरी किसी बात पर,
मुझे मेरा बात करना मुकम्मल लगता है. .!!
मेरी एक छोटी सी ख्वाइश है,
तुम्हारी गोद में सर रखकर बातें करना चाहता हूँ. .!!
दिल-ओ-जान से करेंगे हिफाज़त तेरी,
बस एक बार कह दे अमानत हूँ तेरी. .!!
किसी ग़ुलाब में इतनी खुशबू नहीं,
जितना मुझ में तुम महकती हो. .!!
मेरी धड़कनो की रवानी है तुम से,
मेरी हर ख़ुशी हर कहानी है तुम से. .!!
तुम से मोहब्बत करते रहना साँस लेने जैसा है,
मैं इसे कभी रोक नहीं सकता. .!!
ये और बात है के तुझे यकीन नहीं आता,
मगर सच ये है की मेरा दिल तेरे सिवा किसी को भी नहीं चाहता. .!!
किसी को चाहो तो ये न सोचो के वह मुक़द्दर में है या नहीं,
बल्कि इतनी शिद्दत से चाहो के रब उसे तुम्हरी तक़दीर बना दे. .!!
चलो आओ कुछ ऐसे इश्क़ करते हैं,
तुम हम पे मारो हम तुम पे मरते हैं. .!!
उसने मुझसे कहा मैं कैसी लगती हूँ,
मैंने मुस्कुरा के कहा तुम ना सीधे दिल पे लगती हो. .!!
ग़ज़ब ये के मैं खूबसूरत नहीं,
कमाल ये के एक सख्स मुझ पे जान देता है. .!!
हक़ नहीं तुम पर किसी का,
जान तुम सिर्फ मेरे हो सिर्फ मेरे. .!!
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी. .!!
अजीब सी बेबसी है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और अब रहा भी नही जाता. .!!
इश्क़ है तो शक कैसा,
नहीं है तो हक़ कैसा. .!!
Love Shayari in Hindi For Girlfriend
पूछते हो ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो ये बूँदें बारिश की. .!!
हाथों में हाथ ले कर उम्र भर का सौदा कर लो,
थोड़ी सी मोहब्बत मैं कर लूँ थोड़ी सी मोहब्बत तुम कर लो. .!!
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को. .!!
जब भी मेरा ख्याल आये,
बस अपना ख्याल रखना. .!!
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना. .!!
खुदा करे सलामत रहे हमेशा,
एक तुम और दूसरा मोहब्बत तेरा. .!!
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं. .!!
ऐसा थोड़े ही होता है,
नींद उड़ा कर कहते हो सो जाओ कल बात करते हैं. .!!
कोई शख़्स ख़ास हो रहा है,
लगता है मुझे इश्क़ हो रहा है. .!!
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है. .!!
मैं अगर कह भी दूँ चले जाओ,
तुम मेरा यक़ीन मत करना. .!!
ज़रा-ज़रा सी बात पर तक़रार करते हो,
लगता है मुझसे बेइंतहा प्यार करते हो. .!!
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं,
बस तुम से था तुम से है और तुम से ही रहेगा. .!!
तुम चैन हो क़रार हो,
मेरा इश्क़ हो मेरा प्यार हो. .!!
नशा कोई भी हो जानलेवा होता है,
तेरी लत लगी तो यकीन हुआ. .!!
2 Line Love Shayari in Hindi
दुनिया है न उलझनों के लिए,
तुम मेरा सुकून बन जाओ. .!!
ख्याल रखा करो अपना मेरी जान,
तुम जैसा हमसफ़र और कहाँ मिलेगा मुझे. !!
एक सुकून सा मिलता है दिल को,
जब मेरी तुझ से बात होती है. .!!
सुनो! तुम सिर्फ मेरे हो,
इसे प्यार समझो या मेरा कब्जा. .!!
कितनी बरकत है तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है. .!!
मेरे लफ़्ज़ों से निकल जाये असर,
कोई ख़्वाहिश जो तेरे बाद करूँ. .!!
हम ने उनको देखा है जितना देखा जा सकता था,
फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था. .!!
तुम्हरा हो के जीना,
मेरी बस यही तमन्ना है. .!!
मैं खिंच-खाच के लाया हूँ दिल को रस्ते पर,
तू एक नज़र में इसे बेलगाम कर देगा. .!!
एक जंगल है तेरी आँखों में,
मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ. .!!
आज मोहब्बत की अजीब बेबसी देखी,
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेकी. .!!
सीने में कब चैन से रहता था ये दिल,
और अब इसका तुम पर आना आफत है. .!!
घर जाते ही अपनी नज़र उतार लेना,
हमने इश्क़ की नज़रों से देखा है तुम्हें. .!!
अपना इनाम लेकर मानेगा,
ये इश्क़ है जान लेकर मानेगा. .!!
दिल यूँ, ठगता चला गया,
कोई अच्छा लगा और अच्छा लगता चला गया. .!!
Beautiful Love Shayari in Hindi
है इंतज़ार उसे भी तुम्हारी खुशबू का,
हवा गली में बहुत देर से रुकी हुई है. .!!
होने लगी थी ठीक तबीयत मेरी,
मगर फिर से किसी ने तेरा नाम ले लिया. .!!
ये मुश्किलें, ये कश्मक़श, ये जद्दोज़हद, ये दुशवारियाँ,
ऐ ज़िन्दगी तू लाख नख़रे दिखा, तुझे इश्क़ है तो है. .!!
अगर मोहब्बत मशवरा होती,
तो यक़ीन मानिये आप से पूछ कर करते. .!!
कोई मुफ्त भी दे तो मत लेना,
दिल अभी और भी सस्ते होंगे. .!!
तुझे हर तरह से भुलाया मगर ये हाल हुआ,
हर एक ख्याल से पैदा तेरा ख्याल हुआ. .!!
ख़त में क्या लिखा था यह भूल गया,
मगर वो लड़की आज तक याद है. .!!
हर ख़्वाब में हमने उसे कहीं न कहीं जोड़ा,
बस इसी आदत ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा. .!!
सौ दिल भी अगर हमारे होते,
कसम ले लो, सब तुम्हारे होते. .!!
मेरे हिस्से में वो रहे बस,
फिर सारा जहाँ लोगों को मुबारक. .!!
तेरे नज़दीक होने लगता हूँ,
तो खुद-ब-खुद ठीक होने लगता हूँ. .!!
तेरा अंदाज़-ए-सवारना भी क्या कमाल है,
तुझे देखूं तो दिल धड़के न देखूं तो बेचैन रहूँ. .!!
लहज़ा बता रहा है,
मुझे चाहने लगी हो तुम. .!!
सुनो जान एक काम कर दो,
खुद को मेरे नाम कर दो. .!!
खोलू जो तेरे हाथ से,
काश कोई रोज़ा ऐसा भी हो. .!!
Best Love Shayari For Girlfriend
तुझे सब से नहीं,
उस रब से माँगा है. .!!
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम. .!!
बात दिल की थी इसलिए मैंने,
दिल खोल कर तुमसे मोहब्बत की. .!!
पहले सिर्फ प्यार था तुझसे,
अब तेरी आदत हो गयी है. .!!
तेरे प्यार की हिफाज़त कुछ इस तरह से की हमने,
जब भी किसी ने प्यार से देखा तो नज़रें झुका ली हमने. .!!
मोहब्बत रूह से हो तो,
मेहबूब से दिल भरा नहीं करते. .!!
देखने के लिए सारी क़ायनात भी काम है,
चाहने के लिए एक चेहरा ही काफी है. .!!
कभी सोचा नहीं था,
इतना चाहेंगे तुम्हे. .!!
मैं तुझसे कैसे कहूं,
तू ही इलाज है मेरी हर उदासी का. .!!
मेरी जान छोटी सी बात है,
मेरी हर ख़ुशी अब आपके साथ है. .!!
मैं कहती हूँ एक बार कह दो,
वह कहता है सौ बार तुम्हरा हूँ. .!!
कुछ मज़बूरियां हैं वरना,
कहाँ रहा जाता है तेरे बिन. .!!
जो सुकून के साथ बसर होगी,
मुझे तेरे साथ वो ज़िन्दगी चाहिए. .!!
एक तेरी नज़र जो साथ दे मेरा,
मैं किसी और को देखना भी गुनाह समझूँ. .!!
तू पूछ लेना सुबह से यक़ीन न हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम से. .!!
Best Love Shayari in Hindi 2 Lines
मेरी दुनिया है वहां तक,
तेरा साथ है जहाँ तक. .!!
वो एक ही पल काफी है जिसमे तुम शामिल हो,
उस पल से ज़्यादा ज़िन्दगी की ख़्वाहिश ही नहीं. .!!
प्यार का नशा है साहब,
निक़ाह से ही उतरेगा. .!!
तुम्हे देख कर जो सुकून मिलता है,
लोग उसे मोहब्बत कहते हैं. .!!
मेरी बेपनाह मोहब्बत की,
अकेली वारिश हो तुम. .!!
मेरी सल्तनत में आओ तो सही,
तुम्हे उमर क़ैद सुननी है. .!!
बारिश की तरह बरसे मेरा इश्क़ तुम पर,
तुम्हे भी हो जाये इश्क़ का बुख़ार फिर. .!!
अपनी आँखों में बसा कर कोई इक़रार करूँ,
जी में आता है जी भर के तुझे प्यार करूँ. .!!
लफ्ज़ सादा है मगर कितने प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं. .!!
सीने से लग कर सुन वो धड़कन,
जो हर पल तुझे मिलने की ज़िद्द करता है. .!!
हज़ार चाहने वालों से,
एक निभाने वाला बेहतर है. .!!
मेरी बस एक ही जान है,
वो भी बहुत शैतान है. .!!
तुम ज़िन्दगी नहीं,
जीने की वजह हो. .!!
मेरी दुनिया मेरी खुशियाँ,
बस तुमसे शुरू तुम पे ख़त्म. .!!
बहुत ख़ूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होती हैं. .!!
शायरी लव रोमांटिक 2 Line
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए. .!!
दिल में रहो या जिग़र में रहो,
बस उम्र भर तुम मेरी नज़र में रहो. .!!
कैसे छोड़ दूं तुझसे मोहब्बत करना,
तू क़िस्मत में ना सही दिल में तो है. .!!
ये जो तुम इतना सताती हो,
इतने नख़रे कहाँ से लाती हो. .!!
पहली तो मुझे याद नहीं,
पर तू मेरी आख़िरी ख़्वाहिश है. .!!
शक़ नहीं करना मेरी मोहब्बत पर,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही हैं. .!!
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फ़साने हैं,
हाँ क़बूल करते हैं, हम तेरे दीवाने हैं. .!!
आरज़ू नहीं है मुझे किसी और की,
एक तुम ही काफी हो मुझे उम्र भर के लिए. .!!
नज़रें मिलीं और नजरें झुकी,
इतनी सी बात और हम बर्बाद. .!!
जिसके लफ़्ज़ों में अपना अक्स मिलता है,
बड़ी नसीबों से ऐसा कोई शख़्स मिलता है. .!!
झुका ली उन्होंने नज़र जब मेरा नाम आया,
इश्क़ मेरा नाकाम ही सही पर कहीं तो काम आया. .!!
कितनी मोहब्बत है तुम से कोई सफाई नहीं देंगे,
साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखाई नहीं देंगे. .!!
फुर्सत अगर मिले तो मुझे पढ़ना ज़रूर,
मैं तेरी उलझनों का मुकम्मल जवाब हूँ. .!!
आये हो जो आँखों में कुछ देर ठहर जाओ,
एक उम्र गुजरती है एक ख्वाब सजाने में. .!!
यूँ ना मुस्कुराया करो लबों की शान जाती है,
तुम्हारे होंठ हिलते हैं हमारी जान जाती है. .!!
Top Love Shayari in Hindi – टॉप लव शायरी
तेरी सूरत अगर एक पल सोच ली,
ऐसा लगता है पूरी ग़ज़ल सोच ली. .!!
हम इश्क़ में हैं मिसाल तो तुम हुस्न में कमाल,
हम सा भी नहीं कोई तुम सा भी नहीं कोई. .!!
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा. .!!
एक चेहरा मेरी आँखों में आबाद हो गया,
उसे इतना पढ़ा की वो मुझे याद हो गया. .!!
Final Words – Love Shayari in Hindi
उम्मीद करता हूँ आपको आज का हमारा ये Post Best Love Shayari in Hindi पसंद आया होगा। अपने आज की हर शायरी को पसंद किया होगा। अगर आप आज के इस 121+ Best Love Shayari in Hindi Collection के बारे में कुछ कहना या बताना चाहते हैं, या अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो इसके लिए आप निचे Comment Box में Comment कर के अपने सलाह या सुझाव दे सकते हैं।
Read more. . .