Sad Shayari in Hindi – दोस्तों हम इंसानों के ज़िन्दगी में बहुत सारे उतार चढ़ाओ आते रहते हैं। ऐसे में इंसान कभी खुश होता है, तो कभी दुखी (Sad) हो जाता है। इंसान के ज़िन्दगी में जब कोई अपना उससे जुदा हो जाता है या बिछड़ जाता है, तो ऐसे में इंसान का दुखी होना एक लाज़मी बात है। ज़रूरी नहीं की उससे बिछड़ने वाला उसका आशिक या मेहबूब ही हो ये उसके माँ-बाप भाई बहन भी हो सकते हैं।
लेकिन आज के समय में ज़्यादातर ये उतर चढ़ाओ इसलिए देखने के मिलते हैं के हम जिनसे मोहब्बत करते हैं वो हम से जुदा हो जाते हैं या हमारे साथ बेवफाई करते हैं हमें धोखा देते हैं। जिससे इंसान अंदर तक टूट जाता है और अपने अंदर ग़म, ज़ज्बात और Feelings को शायरी के लफ़्ज़ों में बयां करता है।
इसलिए आज हम आपके लिए Sad Shayari in Hindi का एक बहुत ही ज़बरदस्त Colletion ले कर आये हैं। जिनकी मदद से आप अपने अंदर के Feelings और अपने Emotions को इन Sad Shayari की मदद से बयां कर सकते हो और अपने दिल के दर्द को सैड शायरी की मदद से अपने बेह्बूब तक पंहुचा सकते हो।
Love Sad Shayari in Hindi – लव सैड शायरी
इश्क़ ज़्यादा या कम नहीं होता,
"इश्क़" होता है या नहीं होता. .!!
अब गिला क्या करना उनकी बेरुखी का यारों,
'दिल' ही तो था, भर गया होगा. .!!
अब किसी से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही. .!!
इश्क़ वालों तुम्हारे हर सवाल का जवाब हूँ मैं,
किसी का टुटा हुआ ख़्वाब हूँ मैं. .!!
हम चाहते तो कबका उसे मना लेते,
मगर वो रूठा नहीं है, बदल गया है. .!!
ना जाने कितनी अनकही बातें साथ ले जायेंगे,
लोग झूठ कहते हैं, की खाली हाँथ आये थे, खली हाँथ जायेंगे. .!!
टूटे तो बहुत चुभते हैं,
क्या काँच-क्या रिश्ते. .!!
मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की. . !!
तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई. .!!
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे रुला दू तेरे सितम सुना कर. .!!
Alone Sad Shayari in Hindi – अकेलापन सैड शायरी
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव है,
एक लंबी सी ख़ामोशी. .!!
बदलते तो इंसान हैं,
वक़्त तो एक बहाना है. .!!
तू हँस कर कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला अब भी है मुझमें. .!!
मोहब्बत अब समझदार हो गयी है,
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है. .!!
सुबह होती रही शाम होती रही,
उम्र यूँ ही तमाम होती रही. .!!
हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है. .!!
जुदाई के शिक़वे मैं किसे करू,
यहाँ हर कोई अब भी मुझे तेरा समझता है. .!!
कोई बताएगा कैसे दफनाते हैं उनको,
वोह ख़्वाब, जो दिल में ही मर जाते हैं. .!!
मिला कर ख़ाक में मुझको, वो कुछ इस अदा से बोले,
खिलौना था ये मिट्टी का, कहाँ रखने के क़ाबिल था. .!!
ना किया कर अपने दर्द को शायरी में बयां ए नादान दिल,
कुछ लोग टूट जाते हैं, इसे अपनी दास्तान समझ कर. .!!
Sad Shayari 2 line Heart Touching in Hindi
बेवक़्त, बेवजह, बेसबब सी बेरुख़ी तेरी,
फिर भी बेइंतेहा चाहने की बेबसी मेरी। .!!
ये मौत भी कितनी ख़ूबसूरत होगी,
जो भी इससे मिलता है, कम्बख़्त जीना छोड़ देता है. .!!
कोई ताल्लुक़ है गहरा जो खत्म नहीं होता,
हमने देखा है उनसे किनारा कर के. .!!
तुम ज़िन्दगी की वो कमी हो,
जो ज़िन्दगी भर रहेगी. .!!
वक़्त जब भी शिकार करता है,
हर तरफ से वार करता है. .!!
मैं एक मामूली सा ख्याल हूँ,
कभी याद आऊं तो मुस्कुरा देना. .!!
उम्मीदें छोड़ी है तुम से,
मोहब्बत नहीं. .!!
सब ख़फ़ा हैं मेरे लहज़े से,
पर मेरे हाल से कोई वाक़िफ़ नहीं. .!!
हज़ार शिक़वे, कई दिनों की बेरुख़ी,
बस उनकी एक हँसी और सब रफ़ा-दफ़ा. .!!
ना नफ़रत है अब उनसे न मोहब्बत बची है,
ना इंतज़ार है अब उनका ना कोई शिकायत बची है. .!!
Sad Shayari in Hindi English – सैड शायरी इन हिंदी
तुम कभी-कभी यूँ किया करो,
छोड़ो मेरी शायरी, 'दिल' पढ़ लिया करो. .!!
Tum Kabhi-Kabhi-Yun Kar Liya Karo,
Chodo Meri Shayari, Dil Padh Liya Karo. .!!
तुम भी, मैं भी, इश्क़ भी,
सब ख़ामोश हो गए धीरे-धीरे. .!!
Main Bhi, Tum Bhi, Ishq Bhi,
Sab Khamosh Ho Gaye Dhire-Dhire. .!!
मुझे चाहिए कोई मेरे ही जैसा,
किसी बेहतर से मेरी बनती नहीं. .!!
Mujhe Chahiye Koi Mere Hi Jaisa,
Kisi Behtar Se Meri Banti Nahi. .!!
कोई आदत, कोई बात या सिर्फ मेरी ख़ामोशी,
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा. .!!
Koi Adat, Koi Baat Ya Sirf Meri Khamoshi,
Kabhi To, Kuch To Use Bhi Yaad Aata Hoga. .!!
पढ़ने वालों की कमी है वरना,
गिरते आँसूं भी एक क़िताब होता है. .!!
Padhne Walon Ki Kami Hai Warna,
Girte Anshun Bhi Ek Kitaab Hota Hai. .!!
मेरे लफ़्ज़ों को इतने ग़ौर से मत पढ़ा कीजिये जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे. .!!
Mere Lafzon Ko Itne Gaur Se Mat Padha Kijiye Janab,
Thoda Kuch Bhi Yaad Rah Gaya To Mujhe Bhool Nahi Paoge. .!!
फासला रख कर क्या हासिल कर लिया तुमने,
रहते तो आज भी तुम मेरे दिल में ही हो. .!!
जब तुम होते हो, तब तुम होते हो,
जब तुम नहीं होते हो तब सिर्फ तुम ही होते हो. .!!
इश्क़ है तो शिकायत न कीजिये,
और शिक़वे हैं, तो मोहब्बत न कीजिये. .!!
तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,
हर बात पे कहते हैं, 'तुझे नहीं छोड़ेंगे'. .!!
Alone Sad Zindagi Shayari in Hindi – अकेली जिंदगी शायरी
कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ. .!!
एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो. .!!
दर्द मुझको ढूढ लेता है रोज नए बहाने से,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से. .!!
तुझ से रूठने का हक है मुझ को,
पर मुझ से तुम रूठो यह अच्छा नहीं लगता. .!!
थका हुआ हूँ थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है. .!!
याद हमेशा रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे ज़िन्दगी में एक शख्स के लिए. .!!
मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है..!!!
ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है साहब,
ठोकरें खा-खा कर संभालना सीखता है. .!!
हमे लगता था वो नाराज हैं हमसे,
हम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे. .!!
Best Heart Touching Sad Shayari in Hindi
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया. .!!
मोत का भी इलाज हो शायद,
जिंदगी का इलाज नहीं. .!!
सोचा ही नहीं की जिंदगी में कभी ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे. .!!
चलो मान लिया मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती,
लेकिन जरा ये तो बताओ तुम्हे दिल तोडना किसने सिखाया. .!!
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको,
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया. .!!
तुम पूछो और मैं न बताऊ ऐसे तो हालात नहीं,
एक ज़रा सा दिल टुटा है और तो कोई बात नहीं. .!!
दिल छोटा ना कीजिए,
जो बदल रहा है, उन्हें बदलने दीजिए. .!!
और आखिर में कुछ नहीं बचा,
मेरे पास मेरे अलावा. .!!
मैं खुद अकेला रह गया,
सबका साथ देते देते. .!!
बात सच है कि,
टूटे हुए लोग हसते बहुत हैं. .!!
Emotional Sad Shayari in Hindi – दुःख भरी शायरी
होठों की हँसी को न समझ हक़ीकत ऐ जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए है हम. .!!
कोई शिकवा नहीं जिंदगी से की तुम मेरे साथ नहीं,
बस खुश रहो तुम सदा मेरी कोई बात नहीं. .!!
दिल धोके में था,
और धोकेबाज दिल में था. .!!
दर्द के समंदर चुप थोड़ी रहते हैं,
दिल टूटने से पल पल मरते हैं. .!!
परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो,
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो. .!!
वफ़ा करके भी कुछ हासिल न हुआ,
फिर भी दिल देता है उनको हज़ारो दुआ. .!!
कुछ तकलीफ़ें ऐसी होती हैं
जिन पर माफ़ तो किया जा सकता है,
लेकिन ताल्लुक नहीं रखा जा सकता. .!!
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक मैं ज़िंदा हूँ. .!!
माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हावएँ भी हैरान है. .!!
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं. .!!
Best Sad Shayari in Hindi | दर्द शायरी इन हिंदी
बिना आवाज के रोना,
रोने से ज्यादा दर्द देता है. .!!
बेइंतहा शोर है मेरे अंदर,
और मुझे खामोशी पसंद है. .!!
जो सहना सीख जाता है,
वो कहना छोड़ देता है. .!!
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है. .!!
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है…!!
खुद का साथ दो,
तुम से अच्छा तुम्हारा कोई साथी नहीं. .!!
यहाँ कोई टुटा हुआ है कोई रूठा हुआ है
यह इश्क़ न जाने कितनो को लूटा हुआ है. .!!
काश की खुदा ने दिल शीशे के बनाये होते,
तोड़ने वाले के हाथों में ज़ख्म तो आये होते. .!!
प्यार तो बेरोजगारी में ही होता है साहब,
नौकरी देखकर तो अक्सर शादियां होती है..!!
लिपट कर मुझसे रोई तमन्नाएं मेरी,
खबर थी उनको कि अब दिल से निकाला जाएगा. .!!
Sad Bewafa Shayari – उदासी पर ख़ूबसूरत शेर हिंदी में
आज का अखबार कल की रद्दी है,
बेवफ़ा ये बात अपने हुस्न को समझा देना..!!
दोबारा पलट के नहीं आऊँगा,
इतना गुरूर तो रखता हूँ..!!
खामोशी कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लेते हैं. .!!
जो मज़ा चुप रहने में है,
वो शिकायत करने में कहां. .!!
बेवकूफ बने रहो,
रिश्ते मजबूत रहेंगे. .!!
चिंता मत कर बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी बहुत परेशान है तू मुझसे. .!!
हमने सोचा था की बताएंगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा की ख़ामोश क्यों हो. .!!
गुस्सा उस पर नहीं खुद पर आता है,
की मैंने उसे इतना क्यों चाहा. .!!
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से,
और मै तंग हूँ मेरे अंदर के शोर से. .!!
बदला नहीं हूँ मै, मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया मै, बस अपनों की मेहरबानी है. .!!
Heart Touching Sad Shayari in Hindi – दिल को छू लेने वाली सैड शायरी
मुझे अच्छा नहीं लगता,
तुम्हें अच्छा लगे कोई. .!!
खुद से ही बातें हो जाती है अब तो,
लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल. .!!
ना जाने कौन से मोड़ पर ले आई है ये जिंदगी,
ना रास्ता है ना मंजिल है बस जिए जा रहे है. .!!
मुफ्त में नहीं सिखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,
बदले में जिंदगी की हर ख़ुशी तबाह की है. .!!
यूँ तो बहुत परेशानियां है जिंदगी में,
पर तेरी मोहब्बत सा किसी ने तंग नहीं किया. .!!
जब इंसान अन्दर से टूटता है,
तो बहार से खामोश हो जाता है. .!!
कितना मुश्किल होता है उस शख्स को मनाना,
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे. .!!
वो ढूँढ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके,
मैंने उनसे खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी. .!!
फ़रियाद कर रही है तरसी हुई निगाह,
किसी को देखे हुए अरसा हो गया है. .!!
गुनहगार मैं ही निकलूँगा,
जब क़िस्से, वो सुनाएगा. .!!
ज़िद, जुनून और जज्बातों से भरा हूं,
मैं बोहोत अच्छा और अच्छा खासा बुरा हूं. .!!
सच का पता हो तो झूठ,
सुनने में मजा आता है. .!!
कितना अजीब है लोगों का अंदाज-ऐ-मोहब्बत,
रोज एक नया जख्म देकर कहते हैं अपना ख्याल रखना. .!!
Final Words Sad Shayari in Hindi
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको आज का हमारा ये Post Best Sad Shayari in Hindi पसंद आया होगा। और अपने आज की हर शायरी को पसंद किया होगा। अगर आपको हमारी आज के इस 100+ Best Sad Shayari in Hindi Collection के बारे में कुछ कहना या बताना चाहते हैं, तो इसके लिए आप निचे Comment Box में Comment कर के अपने सलाह या सुझाव दे सकते हैं।
Read More. . .